आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृति की मांग

आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृति की मांग

इटारसी। सर्व ब्राह्मण समाज संगठन (Sarva Brahmin Samaj Sangathan) ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की मांग मुख्यमंत्री (Chief Minister) को भेजे एक ज्ञापन में की है। ज्ञापन आज एसडीएम (SDM) के माध्यम से प्रेषित किया गया है।

सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा (Jitendra Ojha) ने कहा कि मप्र सरकार जनकल्याण की अनेक योजना संपादित कर रही है। समाज के कमजोर वर्गों को संरक्षण प्रदान करते हुए उनके उत्थान के कार्य करते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा रहा है। लाड़ली लक्ष्मी (Ladli Lakshmi), लाड़ली बहना (Ladli Bahna) जैसे अभियान के साथ अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्र्थियों के लिए योजनाओं के माध्यम से निरंतर सहयेग कर उनके उत्थान में सहायता की जा रही है परन्तु इन सभी योजनाओं से ब्राह्मण वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को कोई लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।

इस कारण ब्राह्मण वर्ग के योग्य विद्यार्थी आर्थिक कमजोरी के कारण समाज की मुख्यधारा से योग्यता होने के बाद भी पिछड़ रहे हंै। यदि ब्राह्मण वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्र्थियों को छात्रवृति प्रदान कर संरक्षण नहीं दिया तो समाज उनकी योग्यता का उपयोग करने से वंचित रहेगा। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा, नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता रघुवंश पाण्डेय, संतोष भारद्वाज, अधिवक्ता आरके तिवारी, सौरभ शुक्ला, अधिवक्ता राजकुमार दुबे, डीके शर्मा, राकेश उपाध्याय, टीनू शुक्ला, दिनेश उपाध्याय, परशुराम सेना जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे, महेंद्र जोशी, आलोक तिवारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!