सरकार से वैक्सीन सप्लाई बढ़ाने की मांग

सरकार से वैक्सीन सप्लाई बढ़ाने की मांग
Demand from the government to increase vaccine supply

इटारसी। सरकार ने वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination campaign) की शुरुआत जोरशोर से की। इटारसी प्रशासन, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व स्वास्थ्य कर्मियों ने जागरूकता अभियान व वैक्सीनेशन में बहुत मेहनत की। इसके फलस्वरूप लक्ष्य से ज्यादा नागरिकोंं ने वेक्सीनेशन करवाया। आज भी लोग लंबी कतारों में खड़े हैंं, पर इस अभियान में सरकार का रवैया ढीला है। अभियान के पांचवे दिन ही सेंटर कम कर दिए। दस दिनों में चार दिन तो वैक्सीनेशन हुआ ही नहीं, उस पर भी अब वैक्सीन बहुत ही कम मात्रा में उपलब्ध हो रही है। अब 45+ व 18+ के पहला डोज के साथ ही दूसरे डोज लगवाने वालोंं की भी संख्या बढ़ रही है। कई सेंटर जिन पर वेक्सीन नहीं होने के कारण वो बंद हो जाते हैंं। इटारसी नगर कांंग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर ने केंद्र सरकार व मध्यप्रदेश सरकार से मांग की है कि वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। अतः अधिक मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता हो जिससे तीसरी लहर के पैर पसारने के पहले नागरिकोंं को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन मिल सके और सभी को वेक्सीन मिले व शत प्रतिशत वेक्सीनेसन का लक्ष्य पूरा हो सके।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!