गांवों में 12 घंटे बिजली देने की बैठक में रखी मांग
Demand placed in the meeting to give electricity

गांवों में 12 घंटे बिजली देने की बैठक में रखी मांग

होशंगाबाद। ग्रामीण क्षेत्र होशंगाबाद की बिजली समस्याओं को लेकर आज विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं वरिष्ठ नेता पीयूष शर्मा की उपस्थिति में सर्किट हाउस होशंगाबाद में विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री परिहार के साथ एक बैठक हुई।
बैठक में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रही बिजली समस्या के बारे में अवगत कराया। बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में धान लगाई कार्य तेजी से चल रहा है। बिजली की समस्या से किसान परेशान हैं। दिन में 12 घंटे बिजली देने की मांग की गई। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की कटौती बहुत हो रही है। खेतों व घरों की लाइन का विभाग द्वारा मेंटेनेंस आज तक नहीं हुआ जिससे लाइन बार-बार फाल्ट होती है, उसे बंद किया जाए। इस बैठक में भगवती चौरे पूर्व जनपद अध्यक्ष, भूपेंद्र चौकसे विधायक प्रतिनिधि, हंसराय, ग्राम पर्रादेह सरपंच कन्हैया लाल वर्मा, पूर्व सरपंच विजयराम मीना रढ़ाल, चन्द्रमोहन यादव तालनगरी, विनोद वर्मा पालनपुर मंडल उपाध्यक्ष,ओमप्रकाश साहू डोगरवाडा ने ग्रामीण अंचल की समस्या बताई। विधायक ने बिजली समस्या को जल्द हल करने के निर्देश दिए। अधीक्षण यंत्री श्री परिहार ने जल्द समस्या को हल कराने का आश्वासन दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!