इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता (Madhya Pradesh Congress Committee Spokesperson) व होशंगाबाद संभाग के संभागीय मीडिया विभाग प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय ने बयान जारी कर कहा कि देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सरकार की वजह से किसान साथी गंभीर खाद एवं उर्वरक के संकट से निरंतर जूझ रहे हैं। जहां रबी की फसलों की बुवाई चालू होने वाली है, किसानों को तत्काल डीएपी (DAP) एवं अन्य उर्वरकों की बेहद आवश्यकता है। लेकिन सोसायटियों में खाद, उर्वरक नहीं मिल रहे हैं। डीएपी सोसायटी में बारह सौ रुपए में मिल नहीं रहा है वहीं कालाबाजारी में महंगी कीमत पर बेचा जा रहा है। एनकेपी (हृ्यक्क) के दाम अभी 15 दिन पहले 11 सौ से 18 सौ रुपए कर दिए, फिर भी किसानों को हृ्यक्क नहीं मिल रहा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता उपाध्याय ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश का किसान खाद की कमी से परेशान हो रहा है। देश के कृषि मंत्री के क्षेत्र भिंड, मुरैना सहित अनेक जगहों से डीएपी एवं अन्य उर्वरक को लूटने की घटनायें सामने आ रही हैं। किसान मजबूर हो रहा है। भाजपा सरकार में किसान को पहले ही डीजल-पेट्रोल, बिजली की महंगी मार सरकार द्वारा मारी गई, जिससे खरीफ की फसलें भी चौपट हो गई थीं और अब रबी की फसलों की रही सही उम्मीद भी खाद उर्वरकों की कमी से चौपट हो रही है। किसान बेहाल है वह भाजपा सरकार को कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की है कि किसानों को तत्काल खाद, उर्वरक उपलब्ध कराए जिससे किसानों को राहत मिल सके।