इटारसी। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से शाला त्यागी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय पुन: प्रारंभ करके का निवेदन किया। आज यहां नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के कार्यालय में पहुंचे प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने स्कूल शिक्षा से दूर शाला त्यागी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय पुन: प्रारंभ करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि जिले में एक मात्र आवासीय विद्यालय राज्य शिक्षा केन्द्र के माध्यम से अशासकीय संस्था द्वारा संचालित होता था, किन्त 4 वर्ष पूर्व शासन ने स्वयं चलाने का निर्णय लेकर बंद कर दिया और पवारखेड़ा स्थित भवन में प्रारंभ कर दिया जिसमें मात्र 20 बच्चों की व्यवस्था थी, उसका भी संचालन नहीं किया।
विगत माह में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शासन को पत्र लिखकर अन्य जिले में संचालित करने का पत्र दे दिया। उन्होंने मंत्री से निवेदन किया कि शासकीय या अशासकीय संस्था के माध्यम से संचालित हो जिससे आदिवासी अंचल के साथ प्लेफॉर्म पर रहने वाले ओर पन्नी बीनने बाले बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा सके।