रेलवे की रनिंग स्टाफ की समस्याओं पर अधिकारी से चर्चा कर निदान की मांग

Post by: Manju Thakur

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल सचिव टीके गौतम के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रनिंग स्टाफ में व्याप्त समस्याओं के विषय में पीसीईई से चर्चा कर समस्या निराकरण की मांग की।

इस अवसर पर स्टाफ की कमी, वंदे भारत ट्रेन में जो जबलपुर स्टाफ रानी कमलापति तक चलता था, जिसको जबलपुर स्टाफ ने इटारसी तक तथा इटारसी स्टाफ से इटारसी से रानी कमलापति तक संचालन की मांग की गई। पितृपालेस तथा निमाडख़ेड़ी में ट्रेनिंग रूम में व्याप्त समस्याओं के विषय में जानकारी देकर समाधान की मांग की।

इस अवसर पर मंडल सचिव टीके गौतम, अभिमन्यु सिंह, भूमेश माथुर, रामस्वरूप मेहतो, नितिन मैना, सरताज हुसैन, नितिन श्रीवास, शरीफ खान एवं यूनियन के अन्य सदस्य मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी नितिन मैना द्वारा दी गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!