इटारसी। खरगोन में पत्रकारों के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर के विरोध में पत्रकार कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिव भारद्वाज के नेतृत्व में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि खरगोन के जिन पत्रकारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, उसे खत्म किया जाए और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देते वक्त इटारसी नगर इकाई के अध्यक्ष अतहर खान, बीएल श्रीवास्तव, अनिल चौधरी, दिलीप शर्मा, देवेंद्र टिलोटिया, ओम प्रकाश पटेल, मनोज तिवारी, विनोद सोनवने उपस्थित थे।