आयुध निर्माणी के निगमी दिवस के विरोध में किया प्रदर्शन

Post by: Rohit Nage

Demonstration against Ordnance Factory's Corporate Day
  • कर्मचारियों ने ब्लैक बैचेज लगाकर, निगमीकरण के विरोध में नारेबाजी की

इटारसी। आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ ने आज 1 अक्टूबर 2024 को आयुध निर्माणी के निगमीकरण दिवस का विरोध में सभी कर्मचारियों को ब्लैक बैचेज लगाकर एवं निगमीकरण के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

केंद्र सरकार द्वारा 1 अक्टूबर 2021 को आयुध निर्माणियों को सात अलग-अलग कॉरपोरेशन (निगमों)में विभाजित कर दिया गया है जिसके कारण निर्माणी एवं निर्माणी के कर्मचारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जैसे पर्याप्त वर्कलोड का न होना, अनुकंपा नियुक्ति, आवास संबंधित समस्याएं जैसी अन्य समस्याओं को लेकर कर्मचारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में यूनियन के अध्यक्ष अतुल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र मेघवाल, महामंत्री कुलदीप चौधरी, सहसचिव देवेंद्र चौधरी, हमीर सिंह, जेसीएम सदस्य राजेश रोशन, सुखविंदर सिंह, कार्य समिति की ओर से कृष्णा शर्मा, योगेश पटेल, अनिल कुमार, जयनारायण विश्वकर्मा, रामू सिंह यादव, आल्हा वर्मा, अमरेंद्र यादव, जितेंद्र नागर, मुकेश ठाकुर, जोधराज पारेता, दीपेश यादव, अजीत पटेल, नवल पटवा, रवि कुमार, नितिन चौहान प्रमुख रूप से शामिल हुए।

error: Content is protected !!