भाजपा राज में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
नर्मदापुरम। प्रदेश में बढ़ती महंगाई पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel), रसोई गैस (LPG), खाद्य पदार्थों के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में आज नगर कांग्रेस (Congress), युवा कांग्रेस (Youth Congress) की ने रैली (Rally) निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने प्रदेश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई के लिए भाजपा सरकार (BJP Government) को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है, महंगाई आसमान छू रही है। आम आदमी की जेब काटकर सरकार पूंजीपतियों की जेबें भर रही है। कांग्रेस सेवा दल (Congress Seva Dal) के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी महंगाई की मार से जूझ रहा है, भाजपा सरकार के अच्छे दिन आज कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।
रैली सतरस्ते से शुरू होकर इंदिरा चौक गांधी चौक, हीरो होंडा चौक होते हुए वापस सतरस्ते पर समाप्त हुई। रैली में वरिष्ठ कांग्रेसी बीनू बुधौलिया, महेश पांडेय, मोहन वैद्य, विक्की जमनानी, राजीव खंडेलवाल, मो. अज़हर खान, फैजान उल्हक, अक्षय दीक्षित, नरेंद्र गौर, अरुण प्रधान, जगदीश राजोरिया, कपिल यादव, आनंद, इसरार खान, मोहन दास बैरागी, मुकेश आजाद, कल्लू भाई, जगदीश राजोरिया, इरफान खान, महमूद फ़ाजि़ली, शेख पप्पू, विकास राजपूत, सोनू नागरे सुरेश यादव, जगदीश राजोरिया,मोहम्मद हफीज, मनमोहन अहिरवार, राजेश चौहान, राजीव जैन योगेश यादव, संजय नहरिया, सौरव परदेसी, अखिलेश पालीवाल, हेमंत गोस्वामी, प्रताप ठाकुर, बबलेश पटेल सीमा श्रीवास नरेंद्र पवार अनिल त्रिवेदी सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।