कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ डीजल शेड में प्रदर्शन
Demonstration in diesel shed

कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ डीजल शेड में प्रदर्शन

इटारसी। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (National Federation of Indian Railways) और वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) के आव्हान पर प्रचंड विरोध सप्ताह के अंतर्गत आज डीजल शेड इटारसी में सैंकड़ों संघ समर्थकों के साथ कर्मचारी विरोधी नीतियों का जोरदार विरोध किया गया। मंडल सचिव आर के यादव के नेतृत्व में विरोध सप्ताह के अंतर्गत आज समस्त शेड कर्मचारियों को सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों से अवगत कराया गया कि सरकार निजीकरण, निगमीकरण और कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाएं पर किस प्रकार तलवार चलाने का काम कर रही हैं।

14 it 2
डीजल शाखा सचिव महाकालेश्वर कश्यप ने विश्वास दिलाया कि हर परिस्थिति में मजदूर संघ आप के हितों की रक्षा हेतु संभव व असंभव प्रयास जारी रखेगा। इसी कड़ी में टीआरएस/टीआरडी शाखा सचिव कुंदन आगलावे ने स्थानीय समस्याओं पर संघ द्वारा चलाई जा रही संघ गतिविधियों से अवगत कराया। विरोध सभा में मुख्य रूप से समय सिंह मीणा, मनोज क्लोसिया, श्याम निर्मल, यशवंत सोलंकी, कमलेश प्रजापति, मिलन गुप्ता, संतोष चतुर्वेदी, रोहित चौरे, असलम खान, योगेश यादव, भूपेंद्र मंडलेकर, कमलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, हीरामन, संघ प्रवक्ता टीआरएस/टीआरडी शाखा हेमराज सिसोदिया भी मौजूद थे।

14 it 1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!