दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में धरना-प्रदर्शन

दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में धरना-प्रदर्शन

होशंगाबाद। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ (Rashtriya Kisan Mazdoor Sangh) ने आज यहां पीपल चौक पर धरना-प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री (PM Modi) के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संगठन ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में दिल्ली किसान आंदोलन (Kisan Andolan) का समर्थन करते हुए किसान हित में कृषि अध्यादेशों से संबंधित आवश्यक संशोधन रखे।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की मांग है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करते हुए सीटू प्लस के आधार पर किसानों को लागत के आधार पर डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य प्रदान किया जाए, सरकार कृषि अध्यादेशों में किसानों की समस्त उपजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की गारंटी दे, कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग में सरकार मध्यस्थता करते हुये किसान को भुगतान की गारंटी प्रदान करे, किसानों को उपज का नगद भुगतान मिले, विवाद की दशा में किसान को न्यायालय में जाने का प्रावधान हो। कृषि उपज मंडी (Krasi Upaj Mandi) व्यवस्था यथावत हो, कंपनियों या अन्य व्यापारियों द्वारा मंडी प्रांगण से बाहर किसानों के खरीद अनाज के भुगतान की गारंटी स्थानीय प्रशासन से मिले। आंदोलनरत किसानों पर बने प्रकरण वापस हों, किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून की जल्द नहीं मानी जाती, एवं जो किसान दिल्ली में शांति पूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, उन पर अत्याचार बंद नहीं किया तो संगठक ब्लाक स्तर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगा। इस तरह की तेरह सूत्री मांग ज्ञापन में शामिल हैं।

धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राकेश गौर (Mazdoor Sangh District President Rakesh Gaur), जिला युवा सेना अध्यक्ष दिनेश मीणा, जिला प्रवक्ता गणेश गौर, जिला संयोजक सियाराम कीर, सिवनी मालवा विकास खंड अध्यक्ष कपिल जाट, मंडल अध्यक्ष डोलरिया दीपक गौर, सिवनी मालवा संयोजक दिनेश गौर, संजय जाट, सिद्धार्थ रघुवंशी, नवीन गौर, जगदीश गौर, दिनेश गौर, नगर अध्यक्ष शिव रघुवंशी, सिवनी मालवा युवा सेना अध्यक्ष जयप्रकाश रघुवंशी नितेन्द्र राजपूत, विजय मालवीय, राजेंद्र गौर, प्रमोद गौर, नर्मदा प्रसाद गौर, मनीष गौर, राहुल गौर आदि किसान साथी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!