- निशा बांगरे ने कहा- सरकार मुझे राजनीति में आने से रोक रही
- इटारसी में जयस्तंभ चौक पर कांग्रेसियों ने किया स्वागत
इटारसी। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की न्याय पैदल यात्रा इटारसी पहुंची। इस दौरान इटारसी के जयस्तंभ चौक पर कांग्रेसी सहित सामाजिक संगठनों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कहा कि एक तरफ महिलाओं को राजनीति में आरक्षण देने की बात सरकार कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर महिला खुद राजनीति में आना चाहती है तो शिवराज सरकार रोक रही है।
अपने 3 साल के बेटे और परिवार को छोड़कर डिप्टी कलेक्टर न्याय पैदल यात्रा पर निकली हुई है। अपने हाथ में भारत का संविधान और भगवत गीता लेकर न्याय यात्रा कर रही हैं। मंगलवार को यह यात्रा इटारसी पहुंची। बड़ी संख्या में उनके साथ लोग भी यहां पर यात्रा में शामिल हुए। आमला से शुरू हुई यह यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत होते हुए भोपाल पहुंचेगी। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे आमला से 335 किलोमीटर की दूरी तय कर राजधानी भोपाल पहुंचेगी।
मध्यप्रदेश के छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे अपने इस्तीफे की मांग को लेकर आमला से भोपाल तक की पैदल न्याय यात्रा निकाली है। इस यात्रा को आज पूरे 5 दिन हो गए हैं। यात्रा के 5वें दिन डिप्टी कलेक्टर ने अपने समर्थकों के साथ इटारसी पहुंची। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने मीडिया को बताया कि हाथ में भारत का संविधान और भगवत गीता लेकर न्याय यात्रा कर रही हैं। आमला से शुरु हुई यह यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत होते हुए भोपाल पहुंचेगी।