देशभक्ति गीतों से सजी स्वतंत्रता दिवस की शाम

देशभक्ति गीतों से सजी स्वतंत्रता दिवस की शाम

सामाजिक संस्था सर्वोदय द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम हुआ आयोजन

बनखेड़ी। स्थानीय कृष्ण भूमि आईटी आई परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन सर्वोदय संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के चलते फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि सीएमओ संतोष रघुवंशी सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मुकेश पांडे भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल कांग्रेस आईटी सेल प्रदेश सचिव नीलेश व्यास,नगर अध्यक्ष दिलीप साहू व्यवसायी शैलेश जैन पत्रकार राजकुमार शर्मा ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की । कार्यक्रम के शुभारंभ पर मयंक व्यास द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगों गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिनमें उमेश साहू , जितेंद्र शर्मा, गोविंद विश्वकर्मा ,लोकेश साहू, दिनेश बसेड़िया,कुलदीप शुक्ला ने शानदार राष्ट्र भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अंकित डीजे द्वारा शानदार साउंड की व्यवस्था की गई थी । ज्ञात होवे की सामाजिक संस्था सर्वोदय द्वारा यह सातवां आयोजन है।संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जाती है । इस कार्यक्रम के पीछे सर्वोदय संस्था का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने हेतु एक मंच उपलब्ध कराना है । वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लाइव प्रोग्राम को दर्शकों ने फेसबुक पर देखा। कार्यक्रम का मधुर संचालन सर्वोदय संस्था के संयोजक धर्मेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार कपिल शुक्ला, घासीराम कुशवाहा, पिंकी मिश्रा, मनोहर व्यास उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!