नर्मदापुरम। आज कोटवार संघ (Kotwar Sangh) जिला कार्यकारिणी ने कलेक्टर (Collector) को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) के निवास तक शिव दर्शन तिरंगा यात्रा (Shiv Darshan Tiranga Yatra) निकालकर महापंचायत बुलाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया। कोटवार संघ जिलाध्यक्ष पंकज मेहरा, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गुजरिया एवं नर्मदापुरम के कोटवार संघ के सदस्य इस मौके पर उपस्थित रहे।
ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने छोटे-छोटे कर्मचारियों की पंचायत आयोजित कर उनकी मांगों का निराकरण किया, लेकिन 8 जुलाई को कोटवार पंचायत आयोजित करने के बाद स्थगित की और दोबारा कोई तारीख नहीं दी, इससे मप्र के 38000 से अधिक कोटवारों को दुख पहुंचा है और वे नाराज हैं। प्रदेश संगठन ने निर्णय लिया है कि यदि 25 अगस्त तक कोटवार महापंचायत की तिथि नियत नहीं की जाती है तो मजबूर होकर मप्र के सभी 38 हजार कोटवार 26 अगस्त को नीलम पार्क भोपाल (Neelam Park Bhopal) में स्वयं कोटवार पंचायत आयोजित करेंगे एवं वहीं से शिवदर्शन तिरंगा यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री को पंचायत में आमंत्रित करने मुख्यमंत्री निवास जाएंगे। उनकी मांगों पर मुख्यमंत्री कोई घोषणा नहीं करेंगे तो प्रदेश के सभी कोटवार नीलम पार्क में रात्रि विश्राम कर मुख्यमंत्री के कोटवारों के बीच आगमन एवं मांगों की घोषणा का इंतजार करेंगे।
कोटवारों की मांगें
- – मप्र के सभी कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए
- – मप्र के सभी कोटवारों को सेवाभूमि एवं मालगुजारों द्वारा दी गई भूमि का मालिकाना हक दिया जाए
- – नगरीय क्षेत्र में कोटवार पद समाप्त न किया जाए
- – राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर कोर्टवारों को प्रमोशन दिया जाए
- – ग्राम कोटवार मृत अथवा वृद्ध हो जाने पर उसके स्थान पर वारिस को केवल चतुर्थ श्रेणी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियुक्ति दी जाए, इसमें पटवारी/ग्राम पंचायत के अभिमत की अनिवार्यता खत्म की जाए
- – मप्र भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 230 में संशोधन कर कोटवार को पद से पृथक/निलंबित/दंडित करने का अधिकार केवल कलेक्टर को दिया जाए।