भारी बारिश के अलर्ट के बावजूद हल्की बारिश ही हो रही

Rohit Nage

मदन शर्मा, नर्मदापुरम। जिले में शुष्क मौसम के कारण बारिश पर लगा ब्रेक (Break) जरूर पिछले दो दिनों से हटा है, लेकिन भारी बारिश के अलर्ट (Alert) के बाद भी जिले में हल्की बारिश दर्ज हो रही है। जिसके कारण चालू सीजन (Season) में अभी तक औसत बारिश 216 मिमी दर्ज हुई हैं जो गत वर्ष की बारिश 458 मिमी से 242 मिमी कम हैं।

हालांकि मानसूनी सिस्टम एक्टिव (System Active) हैं, बावजूद इसके तेज बारिश देखने को नहीं मिल रही है। नर्मदापुरम (Narmadapuram) में चालू सीजन में बुधवार सुबह तक दर्ज बारिश 229.6 मिमी, सिवनी मालवा 123 मिमी, इटारसी 119.6 मिमी,माखननगर 136 मिमी,सोहागपुर 167.4 मिमी, पिपरिया 359.2,बनखेड़ी 278.3 मिमी, पचमढ़ी 400.6 मिमी,डोलरिया 130.3 मिमी दर्ज हुई हैं। सिवनी मालवा में दर्ज हुई 46 मिमी बारिश जिले के सिवनी मालवा में बीते 28 घंटों के दौरान 46 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं, जबकि सबसे कम बारिश बनखेड़ी में 1.6. मिमी दर्ज हुई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!