स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा

स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा

होशंगाबाद। 18 जुलाई को जिला प्रशिक्षण केंद्र जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल (Health Officer Dr Dinesh Kaushal) ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित भिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा कर समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अनमोल ऐप में गर्भवती एवं शिशुओं की जानकारी समय सीमा में शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जा रहा हैै, जिसमें आवंटित लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशल ने कहा कि 19 जुलाई से दस्तक अभियान प्रारंभ हो रहा है। अभियान के तहत 05 वर्ष तक के सभी बच्चों की आवश्यक जाँच व उनकी एप पर जानकारी दर्ज करें। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत हितग्रहियों को भुगतान रोगी कल्याण समिति से करने के निर्देश दिए । उन्होने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ द्वारा मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ,जिला स्वास्थ्य एवं टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड (Dr. Nalini Goud), सिविल सर्जन डॉ दिनेश दहलवार, जिला मलेरिया अधिकारी अरुण श्रीवास्तव, डीसीएम, समस्त विकासखंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी एवं बीपीएम उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!