इटारसी। इटारसी के पास छोटे से ग्राम धुरगाड़ा के उन्नतशील किसान भैयालाल यादव के सुपुत्र देवांशु यादव ने NEET की परीक्षा उत्तीर्ण कर MBBS कोर्स के लिये अरविंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस इंदौर (श्री अरविंदो मेडिकल कॉलेज) में चयन हुआ है।
देवांशु ग्राम धुरगाड़ा के किसान एवं यादव समाज के प्रतिष्ठित नागरिक स्व. श्रीरामनारायण यादव, शिव मंदिर वालों के सुपौत्र है। देवांशु की इस सफलता पर विनीत चौकसे, नीलेश जैन, नटवर पटेल, जीतेन्द्र पटेल, कपिल बाथरे सहित सभी ग्रामवासियों व शुभचिंतकों ने बधाई दी।