---Advertisement---

श्रीरामचरित मानस यज्ञ की यज्ञशाला की परिक्रमा और श्रीरामकथा में उमड़ रहे श्रद्धालु

By
On:
Follow Us

– नर्मदा तट पर सुबह से लेकर शाम तक बरस रहा श्रीराम अमृत रस

नर्मदापुरम। नर्मदा तट (Narmada Coast) के खरखेड़ी टिगरिया (Kharkhedi Tigaria) में चातुर्मास में जारी रही श्रीरामचरित मानस (Shri Ramcharit Manas) वाचन की श्रंखला के बाद अब पूर्व के 18 वर्षों की तरह इस वर्ष भी जारी श्रीराम चरित मानन महारूज्ञ व श्रीराम कथा के धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। यज्ञशाला की परिक्रमा व श्रीरामकथा को सुनने के लिए आसपास के अनेक ग्रामों सेे श्रीराम भक्त श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

चित्रकूट (Chitrakoot) से राष्ट्रीय प्रवक्ता मानस मणि कथा वाचक साध्वी पं नीलम गायत्री (Pandit Neelam Gayatri) द्वारा व्यास गादी से प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4.30 बजे तक मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) के गुणानुवाद पर संगीतमय श्रीराम कथा का वाचन कर रही है। श्रीराम चरित मानस महायज्ञ पं हरिओम दुबे (Pandit Hariom Dubey) के आचार्यत्व में हो रहा है। मन मोह रही नर्मदा तट पर यज्ञशाला श्रीराम कथा के साथ ही नर्मदा तट पर श्रीरामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन भी हो रहा है। जिसमें हर दिन अनेक जोड़े और ब्राम्हण जन आहुतियां छोड़ रहे हैं।

कथा सुनने के लिए आने वाले श्रद्धालु यज्ञशाला की परिक्रमा कर पुण्य लाभ ले रहे हैं। यह धार्मिक आयोजन सभी का मन मोह रहा है। तभी तो इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस समय बोनी का समय होने के बाद भी श्रद्धालु श्रीराम कथा और यज्ञ शाला की परिक्रमा करने के लिए जरूर पहुंच रहे हैं। महायज्ञ व श्रीराम कथा का विश्राम 12 दिसंबर को भंडारे के साथ होगा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!