गणेश उत्सव में भगवान गणेश की भक्ति में लीन रहे श्रद्धालु

गणेश उत्सव में भगवान गणेश की भक्ति में लीन रहे श्रद्धालु

बनखेड़ी। हिंदुओं का विशेष त्योहार गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) जो भाद्रपद माह सितंबर माह में मनाया जाता है गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होने वाला प्रमुख त्योहार जो पूर्णिमा तक चलता है, इस दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा घर-घर स्थापित होती है, 11 दिन तक श्रद्धालुओं द्वारा बड़े भक्ति भाव से भगवान गणेश की पूजन की जाती है इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखा जाता है, इस वर्ष गणेश उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं में बढ़-चढ़कर उत्साह देखने को मिला घर-घर गणपति बिराजे बच्चों से लेकर प्रत्येक व्यक्ति उमंग और उत्साह के साथ धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया बच्चों ने इस वर्ष अनेक प्रकार की अति सुंदर झांकियां सजाई और शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही गणेश उत्सव मनाया गया साथ ही भक्तों ने कोरोना बीमारी से छुटकारा पाने के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना भी की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!