सेठानी घाट पर भक्तों ने की मां नर्मदा की महाआरती

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। बीती शाम नर्मदाघाट (Narmadaghat) का नजारा अद्भुत था। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा (Maa Narmada) की महाआरती (Maha Aarti) में शामिल होकर आरती की। जैसे असंख्य दीप घाट पर मनोहारी दृश्य बना रहे थे।

नर्मदा महाआरती समिति के आचार्य पं घनश्याम शर्मा (Acharya Pandit Ghanshyam Sharma) ने बताया कि प्रति पूर्णिमा को होने वाली मां नर्मदा जी की महाआरती आज भाद्रपद पूर्णिमा को सेठानीघाट (Sethanighat) पर रात्रि में पंच विप्रजनों पं जितेश शर्मा, पं ऋषि दुबे, पं अमित पाठक, पं दीपक दुबे, पं महेंद्र तिवारी ने संपन्न करायी, वहीं भक्तों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!