इटारसी। वैष्णवी कॉलोनी (Vaishnavi Colony) परिसर में पंच कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ (Shri Lakshmi Narayan Mahayagya) चल रहा है। होलीपुरा से यज्ञाचार्य पंडित विजय पांडे (Pandit Vijay Pandey) ने व्यास पीठ से संबोधित करते हुए कहा कि ब्रह्मांड में केवल शिव ही सत्य है। उन्होंने कहा कि इस परिसर में श्री शिव दरबार (Shri Shiv Darbar) की स्थापना की जा रही है अन्नादिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास के पश्चात शिव पंचायतन का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। उन्होंने कहा कि सत्य ही शिव है और शिव ही सुंदर है।
सुंदरता का अर्थ इस बात से है कि हम अपने जीवन में मधुर रहे सत्य और शीलवान रहे। पर निंदा से हमें बचाना चाहिए उन्होंने कहा कि आज के मोबाइल युग ( Mobile Era) में दुनिया की तमाम कंपनियां हमारी जेब में आ गई हैं और ऑनलाइन (Online) व्यवसाय में हम इतने उलझते जा रहे हैं कि ईश्वर भी हमें याद नहीं है और परिवार की बर्बादी भी हो रही है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि ईश्वर की भक्ति ऑनलाइन नहीं होती, वह प्रत्यक्ष में ही होती है परंतु जो लोग इस गोरखधंधे में फंस रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए और इन चीजों से दूर रहना होगा, तभी परिवार समाज और राष्ट्र का कल्याण हो सकेगा।
आचार्य विजय पांडे ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त में हो रही है। इस शुभ मुहूर्त में इस कॉलोनी में श्री शिव पंचायतन की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नारायण महायज्ञ जो पंच कुंडी किया जा रहा है, वह इस क्षेत्र के कल्याण के लिए है। यह क्षेत्र एवं यज्ञ करने वाले यजमान परिवार सुखी और समृद्धशाली रहे यही कामना हम करते हैं।