समेरिटंस में लोकगीत, भजन के साथ महाआरती से भक्तिमय हुआ वातावरण

समेरिटंस में लोकगीत, भजन के साथ महाआरती से भक्तिमय हुआ वातावरण

नर्मदापुरम। समेरिटंस स्कूल (Samaritans School) संदीपनी परिसर (Sandipani Complex) में मंगलवार को समूचा वातावरण भक्तिमय रहा। गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के दौरान मंगलवार को लोकगीत, भजन और महाआरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समूह की सभी शाखाओं नर्मदापुरम (Narmadapuram), माखननगर (Makhannagar), सोहागपुर (Sohagpur), पिपरिया (Pipariya), इटारसी (Itarsi), बायां (Bayan) विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने लोकगीत और भजन प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में बुंदेली, मैथिली, गुजराती, मराठी लोकगीत, भजन प्रस्तुत कर प्रतिभागियों ने सभी की मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था के डायरेक्टर डॉ. आशुतोष शर्मा (Dr. Ashutosh Sharma) ने सभी को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में सभी विद्यालयों में विराजित गणेश झांकियों का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ किया। कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: