इटारसी। परशुराम भवन (Parshuram Bhavan) पहली लाइन में परशुराम सेना द्वारा आयोजित देववाणी संस्कृत अध्ययन शिविर का आज समापन हो गया। शिविर में शहर के विभिन्न जातियों के बच्चों ने भारतीय संस्कृति और संस्कृत भाषा का अध्ययन प्राप्त किया।
शिविर के समापन दिवस पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई जिसमें अनमोल गड़े ने 20/19 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया। पुष्टि कैथवास 18 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही व अथर्व पगारे 17 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। शिविर में पूर्ण अनुशासन के साथ अध्ययन प्राप्त करने वाले श्रेय पाठक व काव्या दुबे को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। शिविर में अध्ययन कर रहे विनायक तिवारी और ग्रंथ भारद्वाज द्वारा अनुभव कथन सुनाया गया।
देववाणी संस्कृत अध्ययन शिविर के समापन समारोह में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi), नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा (Jitendra Ojha), संतोष भारद्वाज(Santosh Bhardwaj), सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla), राकेश पाण्डेय (Saurabh Shukla), विकास उपाध्याय (Vikas Upadhyay), मनोहर तिवारी (Manohar Tiwari) उपस्थित रहे। समारोह के प्रारंभ में भगवान नित्यानंद संगीत विद्यालय (Bhagwan Nityananda Sangeet Vidyalaya) के प्राचार्य शरद दीक्षित ( Sharad Dixit) व उनके विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं अतिथि स्वागत गीत प्रस्तुत किये। अतिथियों ने देववाणी संस्कृत अध्ययन शिविर की सराहना करते हुए बच्चों को प्रेरणादायी वक्तव्यों से उनका मार्गदर्शन किया।
आयोजन समिति परशुराम सेना द्वारा संस्कृत का अध्ययन करा रहे आचार्य संस्कृत भारती के जिलाध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र, जिलामंत्री अरुण दुबे व पं प्रशांत भार्गव का शॉल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर पुष्प मालाओं से सम्मान किया। शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। अतिथियों द्वारा बच्चों को खाद्य सामग्री भेंट की गई। संचालन परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे व आभार प्रदर्शन नगराध्यक्ष मनोज शर्मा ने किया।
शिविर में सर्व ब्राह्मण समाज के दिनेश उपाध्याय, संजय बाजपेयी, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, जिला सचिव सर्वेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी, परशुराम सेना तहसील अध्यक्ष गिरिराज द्विवेदी, प्रशांत चौबे, धर्मेंद्र द्विवेदी, रोहित शर्मा, उपस्थित रहे।