इटारसी। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, संभाग इटारसी में उप महाप्रबंधक अंकुर मिश्रा का तबादला हो गया है। विद्युत कंपनी ने उन्हें इटारसी से कोलार भोपाल भेजा है।
डीजीएम अंकुर मिश्रा ओएंडएम इटारसी डिवीजन सर्किल नर्मदापुरम से अब विजीलेंस डिवीजन ईस्ट-वेस्ट कोलार भोपाल में पदस्थ होंगे।