डीएचए ने जन्मदिन पर दिवंगत दीपक जेम्स को याद किया

Post by: Poonam Soni

केक काटा और श्रद्धा व्यक्त कर हॉकी में योगदान का स्मरण किया

इटारसी। जिला हॉकी संघ (District Hockey Association) ने आज गांधी स्टेडियम में दिवंगत हॉकी खिलाड़ी दीपक जेम्स का जन्मदिन श्रद्धा से मनाया। जेम्स के दोनों बेटे मयंक सन्नी जेम्स और श्वेतांक जेम्स ने केक काटा। कार्यक्रम में जिला हॉकी संघ के पदाधिकारी, सदस्य, वरिष्ठ, युवा और नन्हें खिलाड़ी गैलरी में मौजूद थे। सभी ने दीपक जेम्स के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर उन्हें हॉकी का गुरु बताया, जिनके मार्गदर्शन में कई नये खिलाड़ी तैयार हुए हैं।

इस दौरान जिला हॉकी संघ की ओर से अध्यक्ष प्रशांत जैन (President Prashant Jain) ने एक प्रस्ताव रखा कि जहां दीपक जेम्स बैठते थे, उस स्टैंड का नामकरण उनके नाम पर किया जाए। यह प्रस्ताव जल्द ही नगर पालिका के समक्ष पेश किया जाएगा। इस दौरान मौजूद निवृतमान पार्षद राकेश जाधव (Retired Councilor Rakesh Jadhav,), पूर्व पार्षद हरप्रीत सिंघ छाबड़ा (Former Councilor Harpreet Singh Chhabra) ने आश्वस्त किया कि नगर पालिका परिषद बनने के बाद यह प्रस्ताव परिषद में पेश कराके पारित कराया जाएगा।

03 1

मौजूद नन्हें खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ खिलाड़ी और मार्गदर्शक एससी लाल ने कहा कि दीपक जेम्स अपने समय के बेहतरीन खिलाड़ी रहे थे। शासकीय सेवा में रहते हुए भी उन्होंने मैदान को नहीं छोड़ा और अपने दोनों बच्चों के अलावा गांधी मैदान पर आने वाले बच्चों को भी लगातार प्रशिक्षण देते रहे। डीएचए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर ने दीपक जेम्स के साथ बिताये पलों को याद करते हुए संस्मरण सुनाये। वर्तमान अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा, उनका श्री जेम्स के साथ बहुत कम समय बीता, लेकिन उनके जैसी शख्सियत के साथ का इतना ही समय स्वर्णिम रहा, क्योंकि दीपक जेम्स एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ ही बेहतरीन इनसान भी थे। सचिव कन्हैया गुरयानी ने कहा, हम बाहर खेलने या टीम लेकर जाते थे तो लोग इटारसी से पहले यह कहते थे कि आप दीपक जेम्स के शहर से आये हो, उनकी यह प्रसिद्धि रही है।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंघ सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष जयराज सिंह भानू, वरिष्ठ खिलाड़ी सुनील बतरा, अरुण राबर्ट, इदरीश खान, साजिद मलिक, नितिन राज, निशांत अगस्टीन, शालीन दास, अजय अल्वर्ट, राजेश पंडित, शफीक कुरैशी, रवि हरदुआ, वसीम कुरैशी, संदीप भदौरिया, रीतेश श्रीवास, नन्दकिशोर, रीतेश पटेल, अखलाक कुरैशी सहित अनेक जूनियर खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!