इटारसी। गांधी स्टेडियम में चल रहे ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर में व्यवस्थाएं देखने आज जिला हॉकी संघ के उपाध्यक्ष राहुल चौरे पहुंचे और बच्चों से मिलकर बातचीत की। श्री चौरे ने कहा कि शिविर में बच्चे मन लगाकर कोच की बातों को समझें और उन पर अमल करके अपनी खेल प्रतिभा में निखार लाएं। ग्रीष्मकालीन हॉकी खेल प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज करीब सवा सौ बच्चे गांधी मैदान पर पहुंचे थे।
इन बच्चों में नये बच्चों को हॉकी का बेसिक प्रशिक्षण जैसे हॉकी को पकडऩा, हॉकी पर ग्रिप, हॉकी और बॉल पर नियंत्रण, ड्रिवलिंग, हॉकी से बॉल को बढ़ाते वक्त झुकने का तरीका आदि सिखाये जा रहे हैं। खिलाडिय़ों को मैदान पर पहुंचने पर सबसे पहले नियमित रनिंग के साथ ही फिटनेस ट्रेनिंग दी जाती है।
आप खेल पर ध्यान दो, व्यवस्था हम देखेंगे

खेल प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्था देखने पहुंचे जिला हॉकी संघ के उपाध्यक्ष राहुल चौरे ने खिलाडिय़ों से कहा कि आप केवल खेल को बेहतर तरीके से सीखने पर ध्यान दो, जो कुछ व्यवस्थाएं होनी हैं, उसकी जिम्मेदारी हम देखेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान बच्चों को नियमित उपस्थिति देना है, तभी इस खेल को बेहतर तरीके से सीखा जा सकता है। यह तकनीक के साथ स्टेमिना का खेल भी है, अत: निरंतर अभ्यास से ही खेल में निखार आएगा। इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के सचिव कन्हैया गुरयानी, वरिष्ठ खिलाड़ी शफीक कुरैशी, साजिद मलिक, मेहबूब खान, सौरभ दास, हर्ष पांडेय, कपिल यादव, समीर गुप्ता सहित अन्य सीनियर और जूनियर प्लेयर्स मौजूद रहे।