
रजक समाज को एससी में शामिल कराने चल रहा भोपाल में धरना आंदोलन
इटारसी। रजक समाज को मध्यप्रदेश के सभी जिलों में अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल कराने के लिए भोपाल में धरना प्रदर्शन चल रहा है। इस धरना प्रदर्शन में इटारसी से भी समाज के सदस्य शामिल होने पहुंचे।
बता दें कि रजक समाज का धरना प्रदर्शन भोपाल के अंबेडकर पार्क सैकेंड स्टाप के पास जारी है। कल 10 अप्रैल को भी यह जारी रहेगा। समाज के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर समाज को एससी में शामिल करने की मांग के समर्थन में सहयोग प्रदान करें।
CATEGORIES Madhya Pradesh