कर्मा जयंती पर मधुमेह शिविर का आयोजन कल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कर्मा जयंती (Karma Jayanti) के शुभ अवसर पर लायंस क्लब फ्रेन्ड्स (Lions Club Friends) द्वारा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (District Governor) अनिल झा एवं प्रेसिडेंट (President) अनिल गुरबनी के निर्देश पर शाहू गार्डन खेड़ा (Shahu Garden Kheda) में संध्या 5 बजे से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें मधुमेह (Diabetes) एवं अन्य जांच की जाएगी।उक्त आशय की जानकारी क्लब सचिव संतोष साहू ने दी। कर्मा सखी संगम (Karma Sakhi Sangam), नगर साहू समाज (Nagar Sahu Samaj), युवा संगठन एवं म.प्र. तैलिक साहू सभा नर्मदापुरम जिला (MP. Tailik Sahu Sabha Narmadapuram District) इकाई ने स्वजातीय बंधुओं से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक परीक्षण कराकर लाभ प्राप्त करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!