इटारसी। नर्मदापुरम जिले के थाना सोहागपुर क्षेत्र में हाइवे पर स्कार्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई, डायल 112/100 जवानों ने फंसे हुए दो व्यक्तियों को कांच तोड़कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिली थी कि नर्मदापुरम के थाना सोहागपुर क्षेत्र में रानी पिपरिया गांव के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर नाले में उतर जाने से 02 व्यक्ति कार में फंसे हुए हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में रात्रि 02:25 बजे प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल सोहागपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया। डायल-112/10 स्टाफ प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह एवं पायलेट शंभू कहार ने मौके पर पहुंचकर बताया कि हाइवे रोड में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर नाले में उतर गयी थी, गेट लॉक हो गए थे और कांच बंद थे।
डायल-112/100 जवानों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कांच तोड़कर दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला और चिकित्सा वाहन से अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों को समय पर उपचार मिला।