डायल-100 के कर्मचारियों को धमकाया
इटारसी। डोलरिया थाना अंतर्गत ढाबा संचालक ने देर रात तक ढाबा खुला रखा और डायल-100 के कर्मचारी जब ढाबा बंद कराने पहुंचे तो उनको गालियां दीं और स्टाफ को जान से मारने की धमकी भी दी। डोलरिया में पदस्थ एक कांस्टेबल की षिकायत पर पुलिस ने देवस्वी ढाबा संचालक गोलू राजपूत और कन्जू राजपूत के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
CATEGORIES Crime News
TAGS Hot News