डीजल शेड नर्मदा इलेवन ने जीता क्रिकेट का मुकाबला

डीजल शेड नर्मदा इलेवन ने जीता क्रिकेट का मुकाबला

इटारसी। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान (Senior Railway Institute Maidan) नयायार्ड में संदीप भम्मरकर स्मृति डीजल लोको शेड महिला क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket tournament) का आयोजन किया। प्रतियोगिता में डीजल शेड की युवा महिलाओं की टीम नर्मदा एकादश और ताप्ती एकादश के मध्य मुकाबला हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मंडल यांत्रिक अभियंता पुरुषोत्तम मीना, एसएमएम मनोज महावर ने किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता अनुराग दत्त त्रिपाठी (Divisional Mechanical Engineer Anurag Dutt Tripathi) थे। इस अवसर पर सतीश भम्मरकर की पत्नी आशा भम्मरकर भी मौजूद थीं। ताप्ती इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। नर्मदा इलेवन ने पहले खेलते हुए एक विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाये। लक्ष्य 89 का पीछा करने उतरी ताप्ती इलेवन की टीम 10 ओवर में महज 51 रन पर ही आल आउट हो गयी। नर्मदा इलेवन की ओर से शंकु साहू ने और ताप्ती इलेवन की ओर से प्रीति शिखर ने कप्तानी की। वुमन आफ द मैच शंकू साहू रही, बेस्ट बालर शिवानी प्रजापति, बैट्समेन भाग्यश्री खातरकर, बेस्ट फील्डर रेणु चतुर्वेदी रही। विजेता और उपविजेता टीम को पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ ने ट्राफी प्रदान की। वुमन आफ द मैच की ट्राफी संघ की यूथ विंग डीजल शाखा ने दी। इस अवसर पर संघ के प्रतिनिधि घनश्याम दुगाया, महाकालेश्वर कश्यप भी मौजूद थे। मैच के आयोजक देवाशीष सोहनाविरा, श्री अरोरा और अमर सिंह, स्कोरर टीआर पिल्लई, कमेंटेटर एम नजीब रहे। टीआर वर्मा एसएसई लोको ने सभी का आभार व्यक्त किया।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!