डीजल शेड और इंजीनियरिंग सेमीफाइनल में

डीजल शेड और इंजीनियरिंग सेमीफाइनल में

इटारसी। रेल संस्थान 12 बंगला मैदान पर चल रहे लैदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेन्ट (Leather Ball Cricket Tournament) के दूसरे क्वार्टर फाइनल का मैच डीज़ल शेड एवं इंजीनियरिंग बानापुरा के मध्य खेला जिसमें बानापुरा ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया।
डीज़ल शेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 3 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में उतरी इंजीनियरिंग बानापुरा की टीम 8 विकेट पर 136 रन पर ही आउट हो गई। विपिन सिक्का 2 विकेट लिए और 46 रन को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच इंजीनियरिंग और आरपीएफ के मध्य खेला गया जिसमें इंजीनियरिंग की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। बल्लेबाजी करने उतरी आरपीएफ की टीम निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट पर 101 रन बना सकी। जवाब में उतरी इंजीनियरिंग की टीम ने 12 वे ओवर में ही 2 विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया। संतोष लौवंशी ने नाबाद 45 रन की पारी खेली तथा मैन ऑफ थे मैच चुने गए। प्रकाश चन्देरिया को आज के इस मैच में उत्कृष्ट पारी के लिए विशेष ट्रॉफी व नगद पुरस्कार दिया। मंडल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Deepak Harinarayan Agrawal) मुख्य अतिथि के रूप में मैदान पर रहे एवं खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!