सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डिजिटल पोस्‍टर प्रतियोगिता 18 जनवरी से

सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डिजिटल पोस्‍टर प्रतियोगिता 18 जनवरी से

हरदा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा सप्‍ताह (Road safety week) का आोजन किया जाता है। जिला परिवहन अधिकारी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन को वृहद स्‍वरूप में आयोजित करते हुए, इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक किया जा रहा है। इसी तारतम्‍य में परिवहन विभाग मध्‍यप्रदेश द्वारा विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कोविड-19 की महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आयोजनों की श्रृंखला में “सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूकता” विषय पर डिजिटल पोस्‍टर प्रतियोगिता (Digital Poster Competition) का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को परिवहन विभाग द्वारा पुरस्‍कृत किया जावेगा। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टीफिकेट तथा पुरस्‍कार विभाग द्वारा दिये जायेंगे।

प्रविष्टियॉं प्रस्‍तुत करने की विधि
प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को पोस्‍टर डिजिटल माध्‍यम से ही प्रस्‍तुत करना होंगे। पोस्‍टर पीडीएफ फाईल के रूप में मध्‍यप्रदेश परिवहन विभाग के रोड़ सेफ्टी शाखा के ई-मेल transport.roadsafety2021@gmail.com पर 25 जनवरी 2021 तक अनिवार्य रूप से प्रेषित करना होगा।

चयन प्रक्रिया
सभी प्रविष्टियों का मूल्‍यांकन परिवहन विभाग द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्राप्‍त हुए पोस्‍टरों का प्रयोग परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में परिवहन विभाग का निर्णय अंतिम व सर्वमान्‍य होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: