ओझा निवास पर भी पहुंचे दिग्विजय सिंह

ओझा निवास पर भी पहुंचे दिग्विजय सिंह

इटारसी। कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेता स्व. दीपक ओझा (Deepak Ojha) के दुखद निधन पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओझा परिवार के पुराने साथी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) 19 जून को दोपहर बाद नेहरू गंज स्थित ओझा निवास पहुंचे। वहां उन्होंने स्व. दीपक ओझा की माताजी श्रीमती श्यामा ओझा (Shyama Ojha) एवं भाई सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र ओझा (Jitendra Ojha), पुत्र अभिषेक ओझा (Abhishek Ojha), भतीजे आस्तिक ओझा (Aastik Ojha) को सांत्वना दी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता जसपाल सिंघ भाटिया पाली (Jaspal Singh Bhatia Pali) और महेन्द्र शर्मा (Mahendra Sharma) भी उपस्थित थे।उन्होंने स्व. दीपक ओझा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि स्व. हजारीलाल रघुवंशी (Hazarilal Raghuvanshi) के साथ स्व. दीपक ओझा ने जन सामान्य की समस्याओं को लेकर कई बार उनसे चर्चा की और उन्होंने मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए स्व.दीपक ओझा द्वारा बताई गई समस्याओं का निदान भी किया। उन्होंने कहा कि समय की व्यस्तता के कारण वे विलंब से आए हैं, परंतु वे दीपक ओझा को श्रद्धांजलि देकर अपने मन को हल्का कर रहे हैं। क्योंकि यदि वे नहीं आते तो हमेशा उन्हें यह पीड़ा बनी रहती। स्व. दीपक ओझा के प्रति उनका गहरा लगाव था। हम और आप सब मिलकर कुछ ना कुछ स्थाई तौर पर ऐसा करेंगे कि स्व. दीपक ओझा की स्थाई रूप से स्मृति बनी रहे।

 

TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!