ग्राम खटामा में जर्जर स्कूल, दुर्घटना के डर से बाहर लगाई जा रही हैं कक्षाएं

Post by: Rohit Nage

Dilapidated school in village Khatama, classes are being held outside due to fear of accident

इटारसी। विकासखंड केसला की ग्राम पंचायत डोबी तालपुरा के अंतर्गत ग्राम खटामा में बच्चे छपरी के नीचे बैठकर पढ़ रहे हैं। यहां के स्कूल की हालत जर्जर है। किसी दुर्घटना से बचने स्कूल की कक्षाएं स्कूल भवन से बाहर लगायी जा रही हैं।

गांव के निवासी विनोद बारीवा ने बताया कि विगत दो महीने से छात्र-छात्राएं स्कूल भवन से बाहर बैठकर पढऩे को मजबूर हैं। स्कूल भवन की हालत जर्जर हो रही है, बड़ी घटना न हो, इसलिए स्कूल बाहर लगाया जा रहा है। लेकिन बाहर सांप जैसे जंतुओं का डर बना रहता है। स्कूल कई बरस पुराना है जो कि कबेलू और लकड़ी से बना हुआ था।

लकड़ी सड़कर जगह-जगह से टूट रही है। प्रशासन द्वारा स्कूल भवन को तोडऩे के आदेश प्राप्त हो चुके हैं लेकिन नये बनाने के आदेश अभी तक प्राप्त नहीं हुए। स्कूल के शिक्षक क्षतिग्रस्त भवन की जानकारी 2022 में वरिष्ठ अधिकारियों को भेज चुके हैं। उन्होंने मांग की है कि कलेक्टर इस मामले में संज्ञान लेकर नये शाला भवन के लिए प्रयास करें ताकि बच्चों को बाहर बैठकर न पढऩा पड़े।

error: Content is protected !!