प्रायवेट स्कूलों के संचालक मिले मुनि निर्णयसागर महाराज से 

प्रायवेट स्कूलों के संचालक मिले मुनि निर्णयसागर महाराज से 

इटारसी। प्राइवेट स्कूलों के संचालकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के परम शिष्य मुनि निर्णय सागर महाराज से न्यास कॉलोनी, कावेरी स्टेट में स्थित श्री विद्या सागर निलय संत निवास में भेंट की व श्रीफल देकर उनका आशीर्वाद लिया।  

इस चर्चा में मुनिश्री ने सभी स्कूल संचालकों से निवेदन किया कि अपने शिक्षण में इस बात का विशेष ध्यान दें कि सभी बच्चे धर्म और रीति रिवाजों को भी जानें, बुजुर्गों, दीन दुखियों की सेवा करें, शाकाहारी बनें व प्राणियों की रक्षा करें।  

इस अवसर पर सोपास के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव भारद्वाज, जिला प्रवक्ता आलोक गिरोटिया, जिला कार्यकारणी से जाफर सिद्दीकी, इटारसी ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश जैन उपस्थित थे। 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: