ग्राम रिछेड़ा की पक्की सड़कों पर गंदगी का अंबार

ग्राम रिछेड़ा की पक्की सड़कों पर गंदगी का अंबार

बनखेड़ी। बनखेड़ी के समीप ग्राम रिछेड़ा (Richheda) में पक्की सड़क(Causeway) तो है लेकिन इन सड़को पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी में मच्छर और बीमारी का खतरा बना रहता है। यह सड़क बनखेड़ी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरेला रंधीर (Gram Panchayat Surela Sandheer) के ग्राम रिछेड़ा की है जहां नाली और पक्की सडके है पर गंदगी की बजह से कीचड़ हो जाती है। यहां ग्रामीणों को आने जाने में भी दिक्कत होती है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!