बनखेड़ी। जनपद पंचायत बनखेड़ी (District Panchayat bankhedi) में कई ग्राम पंचायतों में गंदगी फैली हुई है। न तो यहां की नालियों की सफाई हुई। ग्रामीणों की शिकायत के बाद उनकी समस्या का समाधान नहीं निकल पाया। रहवासियों का कहना है कि गंदगी से बीमारी का खतरा लगातार बना रहता है। वहीं ग्राम पंचायत परसवाड़ा नांदना मे मुख्य मार्ग पर पूरे ग्राम का गंदा पानी भरा हुआ है। यह पानी ग्राम नांदना शासकीय विद्यालय के सामने भरा हुआ है। जिससंे बीमारी का खतरा रहता है।