दिव्यांग परिचय सम्मेलन एवं विवाह समारोह 2 फरवरी को इटारसी में

Post by: Rohit Nage

Disabled Introduction Conference and Marriage Ceremony on 2nd February in Itarsi
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। दिव्यांग युवाओं को गृहस्थ जीवन में प्रवेश हेतु दिव्यांग विवाह एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन उम्मीद दिव्यांग आश्रय गृवह इटारसी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी प्रकार के दिव्यांग व्यक्तियों एवं बालिकाओं के बायोडाटा परिचय पत्रिका का प्रकाशन भी किया जाएगा।

कार्यक्रम के संयोजक मनीष ठाकुर ने बताया कि दिव्यांग परिचय सम्मेलन के लिए आवेदन उम्मीद दिव्यांग गृह सब्जी बाजार के पास इटारसी में निशुल्क रूप से उपलब्ध हैं। जो भी दिव्यांग व्यक्ति या बालिकाएं विवाह हेतु इच्छुक हैं, वह अपना बायोडाटा निशुल्क रूप से दे सकते हैं, जिनका परिचय पत्रिका में प्रकाशित भी किया जाएगा। अपना बायोडाटा 15 जनवरी तक दे सकते हैं। प्रतिदिन दोपहर 11 से शाम 5 बजे तक ऑफिस खुला रहेगा।

श्री ठाकुर ने बताया कि यदि परिचय सम्मेलन में विवाह योग दूल्हा दुल्हन के संबंध जमते हैं तो उनका निशुल्क विवाह भी संस्था द्वारा कराया जाएगा और शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों को रोजगार से जोडऩे का भी प्रयास संस्था द्वारा किया जाएगा।

error: Content is protected !!