होशंगाबाद। आपदा प्रबंधन समूह (disaster management group) की बैठक का आयोजन 6 सितम्बर 2021 को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 3 बजे से होगा। बैठक में बाढ़ तथा अतिवृष्टि आपदा की तैयारियों एवं प्रबंधो, औद्योगिक, रासायनिक, अग्नि दुर्घटना आदि आपदाओं से निपटने के लिए की गई तैयारियों, रेल्वे जंक्शन इटारसी एवं रेलवे स्टेशन होशंगाबाद (railway station hoshangabad) में रेल्वे सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन संबंधी की गई तैयारी एवं प्रबंधो तथा अग्नि दुर्घटना से निपटने हेतु फायर सेफ्टी ऑडिट संबंधी सहित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।सर्वसंबंधितों को निर्देशित किया है कि वे बैठक में अद्यतन जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।