– पुलिस पहुंच गयी नतीजे पर, हत्या होने के मिले संकेत
इटारसी। शहर से सटे ग्राम मेहरागांव निवासी हीरालाल पिता तातूराम चौरे 62 वर्ष की नहर में शिवपुर के पास ग्राम बास्याकलॉ में मिली लाश के मामले की गुत्थी सुलझाने के करीब पुलिस पहुंच गयी है। माना जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस संभवत: एक-दो दिन में मामले का खुलासा कर सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को पुलिस को मृतक के बेटे से सूचना मिली थी कि कुछ लोग रात करीब ढाई बजे उसके यहां आये थे और उसके पिता और उसे उठाकर ले गये और नहर में फैंक दिया था। पुलिस ने तत्काल ग्राम मेहरागांव पहुंचकर जांच प्रारंभ की थी। मामले की जांच स्वयं एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान कर रहे थे। माना जा रहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मामले में सामोद पिता गरीब दास चौधरी 45 वर्ष की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है।