इटारसी। आज सोमवार को श्री पशुपतिनाथ धाम मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति ने शिवरात्रि महोत्सव (Shivratri festival) के लिए बैठक कर निर्णय लिये। बैठक में पं.मधुसूदन महाराज ने कलश यात्रा का महत्व बताया। उपस्थित लोगों से सदस्यता फार्म भरवाए। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान, पप्पू पटेल, योगेश विश्वकर्मा, आयुष श्रीवास्तव, शशांक मालवीय, महिला समिति सदस्य सुनीता ठाकुर, क्षमा चौहान, पूजा प्रजापति, दिशा ठाकुर, अमिता मालवीय, रजनी, सीमा तिवारी, रागिनी शुक्ला, नंदा जाधव, रुचि शर्मा, अंबिका राजपूत, रामकली तिवारी, किरण ठाकुर, बबली राजपूत, उर्मिला सोनी, वैजयंती, ललिता विश्वकर्मा, उषा चौहान, सुनीता चौहान आदि उपस्थित थीं।