सिवनी मालवा। लोकसभा निर्वाचन (Lok Sabha Elections) 2024 के लिए संवेदनशील मतदान केन्द्रों के निर्धारण के संबंध में प्रमोद सिंह गुर्जर (Pramod Singh Gurjar) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं राकेश खजूरिया (Rakesh Khajuria) सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिवनी मालवा (Seoni Malwa) की अध्यक्षता में तहसील सभा कक्ष में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा के संबंधित थाना प्रभारियो की बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में लोकसभा निर्वाचन के लिए संवेदनशील मतदान केद्रों के संबंध में संबंधित थाना प्रभारियों से थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देशानुसार चाहे गए हैं। बैठक में सिवनी मालवा थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती, शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव, डोलरिया थाना प्रभारी खुमान सिंह पटेल, पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार, तवानगर थाना प्रभारी जगदीश मालवीय, केसला थाना प्रभारी झरवड़े निर्वाचन कार्यालय प्रभारी पंकज परसाई, निर्वाचन मीडिया प्रभारी राम मोहन रघुवंशी एवं कार्यालय सहायक पुष्पराज सिंह पटेल उपस्थित थे।