इटारसी। केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल के संभागीय स्तर के तीन दिवसीय वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन -2023 के दूसरे दिन की शुरुआत उपायुक्त आर सेंथिल कुमार के साथ ही अन्य उच्च अधिकारियों एवं उपस्थित सभी प्राचार्यों द्वारा प्रात: वंदन एवं प्रार्थना से हुई। सहायक आयुक्त श्रीमती रानी डांगे ने कार्यशाला के पहले दिन के मुख्य- मुख्य बिंदुओं की संक्षिप्त आवृत्ति द्वारा नवीन उद्देश्यों की तरफ कदम बढ़ाया।
विशेष उद्देश्य प्राप्ति की अगली कड़ी में मासिक परीक्षा परिणाम, उस पर निगरानी एवं कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का विश्लेषण, उसमें गुणवत्तापूर्ण सुधार हेतु योजना, विद्यालय में लगातार अनुपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की अनुपस्थिति के कारणों की खोज कर उनकी अनिवार्य रूप से नियमित उपस्थिति हेतु कारगर कदम उपायुक्त ने सुझाए। सभी प्राचार्यों को सामूहिक चर्चा हेतु संकुलानुसार विभाजित किया। चर्चा में कार्यों का विश्लेषण कर विद्यालय के सुव्यवस्थित, संतुलित और सहज संचालन के गुर जाने एवं समझे गए।
इसी कड़ी में उपायुक्त ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2023 हेतु विद्यालय शिक्षा के उद्देश्यों की सूक्ष्मता से जानकारी देते हुए निर्देशों की पालना हेतु निर्देशित किया गया। शिक्षण अधिगम प्रक्रिया की अगली कड़ी में सहायक आयुक्त श्रीमती निर्मला बुडानिया ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा को बड़ी सहज भाषा में स्पष्ट किया। सम्मेलन में वित्तीय मामलों – जेम पोर्टल, ऑडिट पैरा, खरीदारी, भुगतान की प्रक्रिया तथा अवकाश यात्रा भत्ता के सभी नियमों को विस्तार से स्पष्ट करने का कार्य मोहन खुशलानी अनुभाग अधिकारी (क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल संभाग) ने किया।