इटारसी। नर्मदा पुरम जिले की बड़ी आबादी वाले चौरिया कुर्मी समाज का 14 वॉ सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर होगा जिसे लेकर समाज की प्रतिनिधि संस्था नर्मदांचल चौरिया कुर्मी समाज समिति की विशेष कामकाजी बैठक आज रविवार को धौखेड़ा नहर स्थित प्रिंस गार्डन में हुई।
समाज समिति के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने बताया कि, इस वर्ष आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजक ग्राम चिल्लई है। अत: इस बैठक की अध्यक्षता आयोजन ग्राम के वरिष्ठ नाथूराम चौरे ने की। बैठक में वरिष्ठों एवं युवाओं के बीच तालमेल बनाकर अलग-अलग समितियां गठित की गई, जिनमें भोजन व्यवस्था समिति, स्वागत समिति, आमंत्रण एवं धन संग्रह समिति, सामग्री क्रय समिति सहित अन्य समितियां गठित की गई। समाज संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल के अनुसार उपरोक्त आयोजन में आमंत्रण कार्य के लिए संपूर्ण नर्मदापुरम जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र को 13 सेक्टर में बांटा है।
इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में व दूसरे प्रदेशों में रहने वाले सामाजिक सदस्यों को भी इस सामाजिक सरोकारों से जोडऩे के लिए एक विशेष समिति गठित की गई है। इस सामाजिक आयोजन का आमंत्रण अभियान होली बाद 20 मार्च से प्रारंभ होगा। उपरोक्त कामकाजी बैठक में संयोजक ग्राम चिल्लई के साथ ही पूरे जिले के सामाजिक जन मौजूद थे। बैठक का संचालन अधिवक्ता जयप्रकाश पटेल ने किया।