---Advertisement---

विकसित भारत @ 2047 के आयामों एवं उद्देश्यों पर परिचर्चा

By
On:
Follow Us

इटारसी। महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी (Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi) में आजादी के विकसित भारत @ 2047 के आयामों, उद्देश्यों पर हुई परिचर्चा में सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta) ने परिचर्चा की थीम सशक्त भारतीय संपन्न और सुदृढ़ अर्थव्यवस्था, नवप्रवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सुशासन एवं सुरक्षा तथा विश्व में भारत पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि इंडिया (India) शब्द की शुरूआत आई अर्थात मैं से शुरू होती है। ऐसे ही भारत के विकास के प्रयास भी मैं से शुरू होना चाहिए। हम सभी को मिलकर इस प्रकार के कार्य करना है कि भविष्य में भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में जाए। क संचालन करते हुए डॉ. रश्मि तिवारी (Dr. Rashmi Tiwari) ने विद्यार्थियों को विकसित भारत के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की महत्ता को बताया साथ ही विद्यार्थियों को पोर्टल पर अपने सुझाव दर्ज करने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. ओपी शर्मा (Dr. OP Sharma) ने विश्व में भारत, डॉ. व्हीके कृष्णा (Dr. VK Krishna) ने सुशासन एवं सुरक्षा, डॉ. अर्चना शर्मा (Dr. Archana Sharma) ने सश्क्त भारतीय, डॉ. दिनेश कुमार (Dr. Dinesh Kumar) ने सुदृढ़ अर्थव्यवस्था, डॉ. सौरभ पगारे (Dr. Saurabh Pagare) ने नवप्रवर्तन विषय पर प्रकाश डाला। परिचर्चा में डॉ. बस्सा सत्यनारायन (Dr. Bassa Satyanarayan), डॉ. दुर्गेश लसगरिया (Dr. Durgesh Lasgaria) ने विकसित भारत पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों उपस्थित रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!