इटारसी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के 10 वर्ष पूर्ण होने पर होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में परियोजना इटारसी के सेक्टर 5 में बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की गई।
कार्यक्रम का समापन 8 मार्च महिला बाल दिवस पर किया जाएगा। आज PC AND PNDT एक्ट के प्रति जागरूकता कार्यक्रम, हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया। कार्यक्रम में पार्षद सीमा भदोरिया, एड्वोकेट संतोष गुरयानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
एडवोकेट संतोष गुरयानी नं PC एंड PNDT एक्ट पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि यह अधिनियम कन्या भ्रूण हत्या और घटते हुए लिंगानुपात को रोकने बनाया गया है। इस अधिनियम के तहत जन्म से पहले शिशु के लिंग का पता लगाना एवं उसका खुलासा करना कानूनी अपराध है जिसके लिए कानून में इस अधिनियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को कारावास एवं जुर्माने की सजा का प्रावधान है।
वार्ड पार्षद सीमा भदौरिया ने बालिकाओं की उचित स्वास्थ्य एवं शिक्षा के विषय में, बच्चों के विभिन्न अधिकारों के बारे में उपस्थित महिलाओं से चर्चा की गई। प्रभारी परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला ने 18 1, चाइल्ड हेल्पलाइन महिला हेल्पलाइन एवं बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य से संबंधित आंगनवाड़ी में चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आज बालिकाओं के सम्मान के रूप में बालिकाओं का जन्म दिवस मनाये जिसमें सभी केक काटा। पार्षद ने सभी बच्चों को गिफ्ट एवं चॉकलेट का वितरण किया।
इस अवसर पर सेक्टर पर्यवेक्षक राखी मौर्य, पोषण कोर्डिनेटर हिना खान, वार्ड में संचालित एनजीओ के सदस्य, रजनी भदौरिया, ममता बघेल, अर्चना बघेल, अमीना बी, खातून बी, परवीन बेगम एवं सहायिकाएं सविता श्रीवास, यासमीन बेगम, करुणा तोमर, सायरा बानो, आशा कार्यकर्ता सुजाता सराठे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।