इटारसी। आज आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर की साप्ताहिक बैठक बड़ादेव महा आरती के बाद हुई जिसमें निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन पर चर्चा की गई।
पिछले वर्ष समिति ने दो सैंकड़ा से अधिक कन्याओं का विवाह तिलक सिंदूर में कराया था। इस वर्ष सदस्यों की बैठक में मुख्य रूप से विवाह सम्मेलन पर चर्चा हुई जिसमें सभी सदस्यों ने तन-मन धन से सहयोग करने समाज से निवेदन किया। सभी अपने जोड़े लेकर तिलक सिंदूर प्रांगण में पहुंचेंगे।
समिति सदस्य वरिष्ठ सलाहकार अवधराम कुमरे, जगदीश काकोडिय़ा, विजय सल्लाम, उपाध्यक्ष मन्नालाल आरसे, भूमका हरिओम उईके, पूर्व अध्यक्ष बलदेव टेकाम, सरवन धुर्वे, सचिव जितेंद्र इवने, राजकुमार ऊइके, महेंद्र भलावी, अशोक सल्लाम, धनराज परते, गजराज सरयाम आदि सदस्य उपस्थित रहे।