
श्री कृष्ण यादव समाज कल्याण समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
इटारसी। श्री कृष्ण यादव समाज कल्याण समिति इटारसी (Shri Krishna Yadav Samaj Kalyan Samiti Itarsi) जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के द्वारा सर्व यादव समाज की महिला- पुरुष, युवा शाखा की संयुक्त बैठक आज रविवार को श्री यादव भवन इटारसी (Shri Yadav Bhawan Itarsi) में आयोजित की गई।
बैठक में मासिक मासिक आय-व्यय पर चर्चा, श्री यादव भवन में निर्माण व सुधार कार्य पर चर्चा, यदु कुल श्रेष्ठ भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के जन्माष्टमी पर्व के आयोजन पर चर्चा कर उपस्थित सदस्यों ने विचार विमर्श किया।
CATEGORIES Meeting