वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक में स्थापना दिवस पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका पर चर्चा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच संगठन के स्थापना दिवस के मौके पर एक स्मारिका का प्रकाशन करेगा। इस स्मारिका के विषयों पर मंच की बैठक में संगठन अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध शुक्ला ने जानकारी दी। मंच की मासिक बैठक का आयोजन गोठी धर्मशाला के कक्ष में किया गया। डॉ. शुक्ला ने मंच सदस्यों से भी आगामी बैठक में कुछ बिन्दुओं पर सुझाव लिखकर लाने की बात कही।

माह में जन्मदिन वाले सदस्यों आशा अग्रवाल एवं हेमंत भट्ट का जन्म दिवस मनाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सीपी ठाकुर ने कहा कि अभी चुनाव की आचार संहिता चल रही है, इसके चलते 4 जून के उपरांत महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम चलाए जाएंगे। हेमंत भट्ट ने भी अपने विचार रखे।

बैठक में सुरेंद्र सिंह तोमर, आशा अग्रवाल, एनपी चिमानिया, सुधीर गोठी, राजकुमार दुबे, हेमंत भट्ट, सूरत सिंग सोलंकी, शिवनारायण बुधोलिया, राजेंद्र दुबे, एनआर अग्रवाल, सीपी ठाकुर, डॉ विनोद सीरिया, विजय मंडलोई, जेपी अग्रवाल, सुशील शर्मा, घनश्याम दास मित्तल, तुकाराम चौलकर, केके गुप्ता, मुरली मनोहर दीक्षित उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!